नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म का नाम पूछा जाए तो आपके दिमाग में 'सैयारा', 'छावा' या फिर 'कांतारा चैप्टर वन' का नाम आएगा? लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इन तीनों में से कोई भी साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म नहीं है। असल में इस साल एक गुजराती फिल्म रिलीज हुई थी जिसने लगभग 150 गुना मुनाफा कमाया है, वो इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। आइए आपको उस फिल्म का नाम बताते हैं।फिल्म का नाम इस गुजराती फिल्म का नाम 'लालो: कृष्ण सदा सहायते' है। ये फिल्म सिर्फ 50 लाख रुपये के बजट में बनी थी और इसने 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मतलब इस फिल्म ने 150 गुना मुनाफा कमाया है। बता दें, भारत में बनी किसी भी फिल्म ने इतना मुनाफा पहले कभी नहीं कमाया है।फिल्म की कहानी इस फिल्म को अंकित सखिया ने डायरेक्ट किया है। इसमें एक ऐसे रिक्शा चालक क...