जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- किराये के बाद दूसरी सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा की है। लोगों ने बताया कि दिन में तो स्टेशन तक यात्रा करना ठीक है, पर रात में आदित्यपुर स्टेशन तक का सफर भी पूरी तरह असुरक्षित होगा। रास्ते में पुलिस की गश्त होती नहीं है। ऐसे में अपराधियों और बदमाशों का खतरा भी बना रहेगा। आदित्यपुर स्टेशन के आसपास क्षेत्र भी बहुत ज्यादा सुरक्षित नहीं है। ऐसे में यात्रियों की सबसे बड़ी समस्या और चिंता सुरक्षा को लेकर है। उनका कहना है कि रेलवे और जिला पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की जरुरत है,ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। लवे लगातार विस्तारीकरण के कार्य में लगा है। इसके लिए सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है तो रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। ऐसे में लंबे समय से विकास और महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव से अछ...