भभुआ, अक्टूबर 5 -- (नुक्कड़ पर चुनाव/एकता चौक) भभुआ। शहर के एकता चौक के पास चाय दुकान पर कुछ लोग चुनावी गपशप में मशगूल हैं। रविवार है। मौसम भी ठीक है। इसलिए मॉर्निंग वाक करने के बाद लोग चाय पीने पहुंच गए हैं। बेंच पर बैठकर 70 वर्षीय एक व्यक्ति चाय पी रहे थे। कद से लंबा और शरीर दुबला था। कहा, अब पहले जैसा चुनाव नहीं हो रहा है। प्रचार के लिए समय भी कम मिल रहा है। इसलिए वाहनों का उपयोग और खर्च बढ़ गया है। पास में सिर में पगड़ी बांधे चाय पी रहे नेताजी ने कहा कि चुनाव का लंबा समय खींचने से खर्च बढ़ जाता है। प्रत्याशी खर्च करते-करते परेशान हो जाते हैं। बगल में बैठे युवक ने कहा कि जिसके पास पैसा रहेगा, वही न बांटेगा। तब पगड़ी वाले ने कहा कि पैसा रहेगा ही नहीं तो चुनाव कैसे कोई लड़ेगा। पाजामा-कुर्ता पहने अधेड़ ने कहा कि अब तो टिकट पाने और चुनाव लड़ने के ...