नोएडा, नवम्बर 23 -- नोएडा की एक महिला टीचर ने काम के अधिक दबाव के चलते बीएलओ पद से इस्तीफा दे दिया है। मामला नोएडा सेक्टर 34 स्थित गेझा के उच्च प्राथमिक स्कूल का है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला टीचर ने इससे पहले भी ड्यूटी न लगाने के लिए अपील की थी, लेकिन उसकी बात को तवज्ज़ो नहीं दिया गया। अब टीचर ने बीएलओ के ग्रुप पर इस्तीफा पत्र लिखकर अपलोड कर दिया है। महिला टीचर का नाम पिंकी सिंह है। वह सेक्टर 34 स्थित गेझा के उच्च प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापिका है। जानकारी के मुताबिक, वह थायराइड की समस्या से ग्रस्त हैं और घर में भी पारिवारिक परेशानी से जूझ रही हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने बताया कि शिक्षिका ने ड्यूटी लगने के बाद ड्यूटी न लगाने की अपील की थी, लेकिन सुनवाई नहीं की गई। उन्हें सेक्टर-33 रॉकवुड स्कूल में मतदान केंद्र की बीए...