नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Bihar Elections: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है। अब भाजपा ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है और पूछा है कि SIR प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस या राहुल गांधी ने चुनाव आयोग में आधिकारिक तौर पर एक भी शिकवा-शिकायत या हलफनामा क्यों नहीं दिया?जबकि वह आरोप लगा रहे थे कि इसमें फर्जी तरीके से मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। दरअसल, इस SIR प्रक्रिया को कांग्रेस पार्टी ने पक्षपातपूर्ण और वोटर लिस्ट में हेराफेरी की कोशिश बताया था। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि दुष्प्रचार करना कांग्रेस नेता की आदत है और यही उनका मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) बन गया है। उन्हों...