अयोध्या, मई 30 -- यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि योगी अयोध्या में रहकर शहीद लेफ्टीनेंट शशांक तिवारी के परिजन से नहीं मिले और मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिजन को एयरपोर्ट पर बुलाकर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी बातें बड़ी करते हैं और काम कुछ नहीं करते। भाजपा के नेता किसी के घर नहीं जाते सिर्फ फोटो शूट कराने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि शहीद शशांक के घर तक रास्ता तक नहीं है और शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा नहीं मिला। प्रदेश अध्यक्ष ने शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग की। यह बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को मझवा गद्दौपुर स्थित शहीद लेफ्टीनेंट शशांक के पिता जंग बहादुर व परिजन से मुलाकात के बाद पूर्व पीसीसी स...