बदायूं, मार्च 4 -- ओपीडी में मरीजों की लगने वाली भीड़ और धक्का-मुक्की जैसी समस्या से राहत दिलाने और भीड़ जैसी समस्या से राहत मिलना शुरू हो गई है। इसके लिए जिला असपताल प्रशासन में नई व्यवस्था को लागू किया गया है। स्क्रीन और एनाउंस जैसी व्यवस्था को लागू किया है। अब हर मरीज का नाम लिया जाता है और नंबर बोला जाता है इसके बाद मरीज को कक्ष में प्रवेश लिया जा रहा है। जिससे मरीजों की भीड़ और धक्का-मुक्की की समस्या बंद होने लगी है। जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी के हर कक्ष के बाहर ऊपर स्क्रीन लगाई गई है और अंदर डाक्टर के पास एनाउंस सिस्टम लगाया गया है। ओपीडी में 22 कक्ष हैं जिसमें मरीज बाहर स्कीन पर अपना नंबर देख सकेगा और फिर मरीज का नंबर आने पर एनाउंस किया जाता है। जिसके बाद मरीज को डाक्टर कक्ष में एंट्री की जाती है। ऐसे मरीजों की ज्यादा लाइन नहीं लग...