प्रीस्टीनिया, सितम्बर 12 -- दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश अल्बानिया ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए अनूठा कदम उठाया है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बॉट को मंत्री नियुक्त किया है। अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा जो अपना चौथा कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं, ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने नई सरकार में एक नई मंत्री को नियुक्त किया है, जो सार्वजनिक खरीद विभाग का कार्यभार संभालेगा। प्रधानमंत्री रामा ने बताया कि नया मंत्री एक AI बॉट होगा, जिसे डिएला नाम दिया गया है। डिएला पर धमकियों और रिश्वत का असर नहीं पड़ेगा और न ही वह पक्षपात कर सकेगा। इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकेगा। अल्बानियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि डिएला, जिसका अर्थ 'सूर्य' होता है, उन सभी सार्वजनिक निविदाओं का प्रबंधन और आवंटन करेगा जिनमें सरकार विभिन्न परियोजनाओं के लिए निजी कंपनियों के ...