अयोध्या, दिसम्बर 22 -- भेलसर,संवाददाता। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक मे किसान के नाम फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर तीन लाख रुपये निकाल लिए गए। खास बात यह रही कि किसान का न तो उस बैंक में खाता है और न ही किसी दस्तावेज़ में उसने हस्ताक्षर किया या अंगूठा लगाया है। बावजूद उसके नाम केसीसी बनाकर रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीओ रुदौली सहित अन्य उच्च अधिकारियों से की है। ग्राम परसावल थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी निवासी गंगा राम पुत्र गरीबे ने सीओ रुदौली सहित अन्य उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम तेलवारी तहसील सिरौलीगौस पुर जनपद बाराबंकी की गाटा संख्या चार मि.रक्बा 1.265 हे.भूमि का संक्रमणीय भूमिधर है। जब आवश्यक कार्य के लिए खेतौनी निकलवाई तो पता चला कि मेरी खतौनी पर बैंक आफ बड़ौदा शाखा फगौली कुर्मियान शुजागंज कोतवाली र...