तेल अवीव, फरवरी 17 -- डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी सत्ता में शेख-चिल्ली के वादे लेकर सत्ता में आए, लेकिन उन्होंने आते ही दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है। टैरिफ ऐक्शन से चीन, कनाडा और मैक्सिको को मुश्किल में डाला और टैरिफ वॉर की शुरुआत कर दी तो यूक्रेन और गाजा-लेबनान संकट पर भी बन रही बात और उलझा दी है। हुआ यूं है कि यूक्रेन के प्रेजिडेंट वलोडोमिर जेलेंस्की ने पुतिन और ट्रंप की सीक्रेट बातचीत पर सवाल उठाए हैं। यूक्रेन ने आपत्ति जताई कि वह ट्रंप और पुतिन के फैसलों पर विचार नहीं करेगा। उधर, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पिछले हफ्ते ही ट्रंप से मुलाकात कर लौटे तो उनके तेवर भी बदले हुए नजर आए। नेतन्याहू के अपने वतन लौटते ही ईरान पर इजरायल के हमले की रिपोर्ट सामने आई। इसके अलावा नेतन्याहू ने गाजा और लेबनान पर तेवर बदले हैं। नेतन्याहू ने धमकी दी कि ...