भभुआ, नवम्बर 23 -- नगर पंचायत क्षेत्र की इस जटिल समस्या के समाधान की दिशा में अब तक नहीं की जा सकी है ठोस पहल, परेशान हो रहे हैं आमजन लग्न में सड़क व बाजार में लोगों और वाहनों की भीड़ से भी बढ़ी समस्या फुटपॉथ पर सजी हैं दुकानें, दुकानदार शो में रख रहे दुकान के आगे समान (पेज चार की लीड खबर) चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा शहर में न बस स्टैंड का निर्माण किया गया और न ही पार्किंग जोन बनाए गए हैं। स्ट्रीट वेंडर के लिए वेंडिंग जोन भी चिन्हित नहीं किए गए हैं। ऐसे में यात्री वाहन बाजार में खड़े कर यात्रियों को सवार करने व उतारने, फुटपॉथ पर ठेला लगा कारोबार करने, जहां-तहां निजी वाहन खड़ा कर बाजार करने चले जाते हैं। ऐसे में हाटा बाजार की सड़क पर जाम लग जाता है, जिससे आम वाहनों एवं राहगीरों को राह तय करने में दिक्कत होती है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर पंच...