शिमला, नवम्बर 19 -- हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने में बारिश और बर्फबारी लगभग पूरी तरह गायब हो चुकी है। नवंबर के 18 दिनों में राज्य में 88 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सिरमौर और मंडी जिलों में इस महीने अब तक एक भी बूंद बारिश या बर्फबारी नहीं हुई। इस वर्षा कमी का असर किसानों पर भी दिख रहा है। कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और मंडी के कई हिस्सों में अधिकतर किसान अब तक गेहूं की बिजाई शुरू नहीं कर पाए हैं, क्योंकि नमी न होने से खेत बुआई के लिए तैयार नहीं हो रहे। मौसम विभाग का कहना है कि इस नवंबर में सामान्यतः 9.9 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार सिर्फ 1.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। लगातार सूखे मौसम के कारण राज्य में रातें सामान्य से ज्यादा ठंडी हो रही हैं। विशेष बात यह है कि कई मैदानी इलाके हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा ...