बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- न बरतें लापरवाही, लक्ष्य के अनुरूप खाता खोलें डाककर्मी डाक अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश फोटो 20मनोज04 - शेखपुरा के मुख्य डाकघर में डाककर्मियों के साथ गुरुवार को बैठक करते डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी। शेखपुरा, निज सम्वाददाता। नवादा के प्रमंडलीय डाक अधीक्षक नीरज कुमार चैधरी ने कर्मियों से कहा कि लक्ष्य के अनुरूप खोता खोलने में तत्परता दिखाएं। ताकि, प्रमण्डल बेहतर पायदान को पाप्त कर सके। वे गुरुवार को शहर के मुख्य डाकघर के सभागार में जिलेभर के डाककर्मियों के साथ खाता खोलो अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खासकर ग्रामीण डाककर्मी विभाग की रीढ़ माने जाने जाते हैं। इनका लगाव गांव के हर घर के परिवार से जुड़ा होता है। ऐसे में सभी लोगों को डाकघर से जोड़ने का मुख्य जरिया भी माना जाता है। हर परिवार के स...