बिहारशरीफ, मई 21 -- न बरतें लापरवाही, बंद पड़े 52 नलकूपों को जल्द करें चालू डीएम ने विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता से जबाव तलव फोटो 21मनोज03 कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम आरिफ अहसन। शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में बुधवार को हुई जिला तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में डीएम आरिफ अहसन ने जिले में बंद पड़े 52 नलकूपों को जल्द से जल्द चालू करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने पथ प्रमंडल, सिंचाई प्रमंडल, लघु जल संसाधन, भवन, ग्रामीण कार्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। सिंचाई प्रमंडल की समीक्षा में बताया गया कि सकरी-जिराईन नदी पर दरियापुर बीयर का निर्माण कार्य 93 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। पंचनलवा व पांची नहर का निर्माण कार्य तेजी ...