हरिद्वार, जून 20 -- डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि किसानों, मत्स्य पालकों और कमजोर वर्गों के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने लीज पर तालाब लेकर मत्स्य पालन कर रहे लोगों को ऋण न देने पर सख्त नाराजगी जताई। संबंधित बैंक अधिकारियों को चेताया कि दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैंकर्स जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक की गाइड लाइन का पूर्ण अनुपालन करना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंकर अपने मनमाने नियम न बनाएं और सभी ऋण प्रक्रियाएं पारदर्शी ढंग से की जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...