अररिया, दिसम्बर 15 -- बथनाहा, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड स्थित बथनाहा के करीब 350 ग्रामीणों के नाम न तो बथनाहा पंचायत के वोटर लिस्ट में है और न ही जोगबनी नगर परिषद की सूची में। जबकि इन ग्रामीणों का नाम लोकसभा व विधान सभा की सूची है और दोनो चुनाव में वोट देते भी आ रहे हैं। पंचायत व नगर परिषद में नाम दर्ज नहीं रहने के कारण इन्हें न पंचायत और न ही नप का लाभ मिल रहा है। इससे ये ग्रामीण हलकान है और वरीय अधिकारियों से समस्या निदान की मांग की है। हालांकि वर्तमान स्थिति यह है कि पुराने वोटर लिस्ट के आधार पर ये लोग बथनाहा पंचायत के निवासी तो माने जाते हैं, लेकिन किस वार्ड में रहते हैं-यह स्पष्ट नहीं है। क्या है पूरा मामला: वर्ष 2021 में जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र का परिसीमन किया गया, जिसमें बथनाहा पंचायत के वार्ड संख्या एक से 9 तक को नगर परिषद म...