हरदोई, फरवरी 17 -- हरदोई/बिलग्राम। संवाददाता। लोगों ने मान लिया है कि प्रशासन की सख्ती सिर्फ कुछ दिन रहेगी। फिर वही पुरानी बात आ जाएगी। ऐसा हुआ भी, कई सालों से अतिक्रमण को लेकर दर्जनों अभियान चले। पॉलीथिन प्रतिबंधित करने के लिए जोर शोर से अभियान चला। प्रशासन के यह दोनों अभियान जमीन पर अब पूरी तरीके से बेदम हो गए हैं। साल भर पहले बिलग्राम में सड़कों के किनारे फुटपाथ खाली कराने, नालों पर अतिक्रमण हटाने का जोरदार अभियान चला। एसडीएम सीओ, ईओ,पुलिस सब जुटे रहे। असर भी दिखा, जाम से निजात लोगों को मिली। लेकिन कुछ दिनों तक ही यह हो पाया। अब पुरानी स्थिति बरकरार हो गई। प्रशासन के फरमान के बोर्ड सिर्फ लगे रह गए। फुटपाथ पूरी तरीके से फिर घिर गए। सड़क पर पैदल निकलना मुश्किल हो गया । दुकानदारों की जितनी दुकान अंदर है उससे ज्यादा सड़क पर लग रही है। दुकान...