कोलंबो, सितम्बर 12 -- पड़ोसी देश श्रीलंका की संसद ने हाल ही में एक बिल पारित किया है, जिसके कारण वहां के पूर्व राष्ट्रपतियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं छिन गईं हैं। यानी श्रीलंका में अब पूर्व राष्ट्रपतियों को न तो बंगला और न ही गाड़ी की सुविधा मिल सकेगी। इस नए कानून के पारित होते ही 80 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने राजधानी कोलंबो के पॉश इलाके सिनामैन गार्डेन स्थित अपने सरकारी भव्य महल को खाली कर दिया है। राजपक्षे का यह कदम संसद द्वारा राष्ट्रपति अधिकार (निरसन) विधेयक को भारी बहुमत से पारित किए जाने के एक दिन बाद सामने आया है। 10 सितंबर को श्रीलंका की संसद से पारित यह विधेयक पूर्व राष्ट्रपतियों, उनकी विधवाओं और सेवानिवृत्त सांसदों को दिए गए विशेषाधिकारों और राज्य द्वारा मुहैया कराई जा रही नि:शुल्क सुविधाओं को समाप्त करता है। ...