नई दिल्ली, मई 29 -- सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। एक छोटा बच्चा अपने घर के आंगन में आराम से बैठा है और उसके सामने एक असली काला सांप फन फैलाए खड़ा है। हैरानी की बात ये है कि बच्चा उस सांप से ऐसे खेल रहा है जैसे कोई रबर का खिलौना हो। बच्चा कभी थप्पड़ मारता है, कभी उसके सिर को पकड़कर हिलाता है। मगर सांप, जैसे उसे कोई साधु न हो। वह न फुफकार रहा है, न डंक मार रहा है। बस चुपचाप बच्चे की हर शरारत को सहता दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांप का आकार बच्चे से लगभग दोगुना है। वह फन उठाए खामोशी से बैठा है और मासूम बच्चा उसकी पीठ, गर्दन और सिर पर एक के बाद एक वार करता है। एक वक्त ऐसा आता है जब बच्चा सांप की गर्दन पकड़ लेता है और झकझोरता है। इस पर भी सांप ने महज हल्की सी कोशिश की खुद को छुड़ाने...