नई दिल्ली, जनवरी 31 -- हुंडई मोटर (Hyundai Motor) कल (1 फरवरी 2024) से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में अपने स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन और अल्टरनेटिव फ्यूल टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगी। कोरियाई ऑटो दिग्गज हुंडई इस इवेंट में नेक्सो (Nexo) एसयूवी को शोकेस करेगी, जो अल्टरनेटिव फ्यूल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। जी हां, क्योंकि यह एसयूवी हाइड्रोजन फ्यूल से चलती है। इसके अलावा कार निर्माता के पास क्रेटा, टुक्सन और वरना जैसी कारें भी होंगी, जो अपने नए सेफ्टी फीचर्स और उनके काम करने के तरीके को प्रदर्शित करने के लिए ADAS तकनीक के साथ पेश की जाती हैं। यह भी पढ़ें- पहली बार नई मारुति स्विफ्ट में मिलेगा ये गजब का सेफ्टी फीचर, ये फिर से बना देगा इसे देश की नंबर-1 कार; 90kg बढ़ा इसका वजन हुंडई मोटर ने कहा है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सप...