संभल, जुलाई 19 -- शहर के मोहल्ला शहबाजपुरा में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। छह साल की मासूम बच्ची रिजा फातिमा की जिंदगी होली सुफ्फाह स्कूल की बस के चालक और परिचालक की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। एलकेजी में पढ़ने वाली रिजा को स्कूल बस से घर छोड़ा गया, लेकिन न तो परिचालक ने उसे सड़क पार कराया और न ही चालक ने यह देखा कि बच्ची बस से उतरकर कहां जा रही है। नतीजा यह हुआ कि चालक ने बस आगे बढ़ा दी और मासूम रिजा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रिजा के पिता मोहम्मद सुहैल और परिजन जब दौड़कर पहुंचे तो देखा कि बस चालक बच्ची को रौंदने के बाद वाहन समेत भाग गया। परिजन स्कूल पहुंचे तो वहां ताले लटकते मिले। मासूम रिजा फातिमा मोहम्मद सुहैल की दो संतानों में सबसे बड़ी थी। डेढ़ साल का छोटा बेटा अभी बहुत छोटा है। रि...