नई दिल्ली, जुलाई 10 -- राजस्थान की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बड़े संकट की ओर बढ़ रही है। राज्य के 701 निजी अस्पतालों की यूनियन RAHA (Rajasthan Association of Hospitals) ने घोषणा की है कि वे 15 जुलाई से राजस्थान सरकारी स्वास्थ्य योजना (RGHS) के तहत इलाज बंद कर देंगे। कारण? भाजपा सरकार द्वारा 7 महीने से 980 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान न किया जाना। यह फैसला न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को झटका देगा बल्कि लाखों सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके परिजनों को इलाज के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर कर देगा। हर महीने सरकारी कर्मचारियों के वेतन से RGHS के नाम पर कटौती की जाती है, लेकिन जब अस्पतालों को भुगतान ही नहीं हो रहा, तो वे इलाज कैसे जारी रखें? इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने कहा, "RGHS एक जन...