गढ़वा, जून 2 -- गढ़वा, प्रतिधि। हर साल फाइलों में नाली निर्माण की योजनाएं होती हैं लेकिन उनका क्रियान्वयन काफी धीमा होता है। नगर परिषद नाली निर्माण के लिए योजनाएं बनाती है लेकिन बजट की कमी, ठेकेदारों की लापरवाही और अन्य तकनीकी समस्याओं के कारण निर्माण कार्य अक्सर अधूरा रह जाता है। उसका नतीजा है कि नगर परिषद के लोग प्रत्येक वर्ष जल जमाव की समस्या का सामना करते हैं। सबसे बड़ी समस्या चिनिया रोड और मेन रोड सहित विभिन्न मोहल्ले में है। चिड़िया रोड में पिछले कई वर्षों से नाली का निर्माण हो रहा है जो आज तक पूरा नहीं हो सका। पिछले कई वर्षों से चिनिया रोड में भारी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कई बार नाली का पानी सीधे घर में घुस जाता है। कुछ ऐसी स्थिति शहर के मेन रोड में भी है। कचहरी से लेकर चिनिया मोड़ तक कई जगह पर भारी जल जमा होता है। उक्त...