रामपुर, सितम्बर 30 -- सपा के कद्दावर नेता आजम खान जेल में हों या फिर बाहर। हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। पिछले सप्ताह की आजम खाने करीब दो साल तक जेल में रहने के बाद छूटकर आए हैं। जेल से छूटने के बाद बाद आजम दिल्ली अपना इलाज कराने चले गए। दिल्ली से इलाज कराकर लौटे तो वह फिर से चर्चा में आ गए। आजम खान की इस चर्चा की वजह थी कि पार्टी के बड़े नेताओं से नाराजगी। जेल से छूटने के बाद किए गए पहले इंटरव्यू में आजम ने कई बड़ी बातें कह डालीं। आठ अक्टूबर को सपा नेता अखिलेश यादव रामपुर जाएंगे। सपा प्रमुख से मुलाकात के सवाल पर आजम ने शेयरों-शायरी से जवाब दिया। एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आजम से दूसरी पार्टी में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बिना नाम लिए सपा के बड़े नेताओं पर नाराजगी जाहिर की। आजम ने कहा, बात साफ होनी चाहिए, हम धोखा न ...