बरेली, दिसम्बर 1 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता को बिगाड़ने वाले निजी विद्यालयों पर अब बेसिक शिक्षा विभाग शिकंजा कसेगा। निजी विद्यालय यू-डायस पोर्टल पर अपनी आय-व्यय, वेतन संरचना, सुविधाओं, स्टाफ व भवन से जुड़ा अनिवार्य विवरण शून्य दिखाकर पारदर्शिता से बचने का प्रयास कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी बोर्ड के सीबीएसई, सीआईएससीई, यूपी बोर्ड, मदरसा, समाज कल्याण व माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबद्ध सभी स्कूलों को निर्देश दिए है कि तीन दिन में वह अपनी जनरल प्रोफाइल (जीपी), एनरोलमेंट प्रोफाइल (ईपी), फैसिलिटी प्रोफाइल (एफपी) सहित सभी माड्यूल को त्रुटिरहित पूरा कर लें। स्कूल की आय-व्यय, वेतन विवरण, सुविधाएं, भवन संरचना, शिक्षक विववरण भी अनिवार्य रूप से अपलोड करें। 100 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी ज...