नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- चीन के पूर्वी हिस्से से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 11 साल का एक बच्चा अचानक पेट में सूजन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन न दर्द था, न बुखार फिर भी कुछ तो गड़बड़ जरूर थी। जब डॉक्टरों ने जांच की तो जो सच सामने आया, उसने सबको हैरत में डाल दिया। सुझोउ यूनिवर्सिटी एफिलिएटेड चिल्ड्रन हॉस्पिटल में जब बच्चे का एक्स-रे किया गया, तो डॉक्टरों की आंखें फटी की फटी रह गईं। उसकी आंतों में एक ठोस और भारी धातु का टुकड़ा फंसा हुआ था, यह टुकड़ा कुछ और नहीं बल्कि एक गोल्ड बार था। जी हां! बच्चा चुपचाप एक पूरा सोने का बिस्किट निगल गया था।सच्चाई जान डॉक्टर भी हैरान डॉक्टरों ने शुरुआत में इसे दवाओं की मदद से शरीर से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन दो दिन बाद जब दोबारा स्कैन हुआ, तो पाया...