संवाददाता, सितम्बर 3 -- यूपी के लखीमपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां हैदराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की सुबह एक दंपती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोपहर तक घर का दरवाजा नहीं खुलने और कोई हलचल न दिखने पर पड़ोसियों को शक हुआ। बड़े भाई और भतीजे ने आवाज लगाई। इसके बाद दरवाजे पर दस्तक दी तो दरवाजा अपने आप खुल गया। यानी उसे अंदर से बंद नहीं किया गया था। अंदर जाकर देखा तो राज बहादुर का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। वहीं उनकी पत्नी सुशीला देवी छत पर बने कमरे में मृत पड़ी थीं। दोनों को मरा देखकर ब़ड़े भाई, भतीजे और गांववाले हैरान रह गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के...