नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- भारत की सिलिकॉन वैली कही जाने वाले बेंगलुरु से बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां पति की जान बचाने की कोशिश में एक महिला को अस्पताल में डॉक्टर से लेकर राहगीरों तक किसी का भी साथ नहीं मिला। इतना ही नहीं वह पति को अस्पताल ले जाने की कोशिश में खुद सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। अंत में पति ने दम तोड़ दिया। दुख भरी यह कहानी दक्षिण बेंगलुरु के रहने वाले 34 साल के वेंकटरमणन के सीने में दर्द से शुरू हुई और उनकी मौत के साथ खत्म हुई। बालाजी नगर के वेंकटरमणन के सीने में तेज दर्द हुआ था। उस दौरान उन्हें तत्काल मदद नहीं मिली सकी। ऐसे में उनकी पत्नी मोटरसाइकिल पर इलाज कराने के लिए ले जाने पर मजबूर हो गईं।पहले अस्पताल में डॉक्टर नहीं, दूसरे में एम्बुलेंस गायब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले वह जिस अस्पताल में पति ...