अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। निजी अस्पतालों की हकीकत डराने वाली है। शहर विधायक मुक्ता राजा के आरोपों की पुष्टि तब हुई जब प्रभारी एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा ने सोमवार को टीम के साथ आधा अस्पतालों की जांच की। न तो पंजीकरण मिला, न डॉक्टर। मरीजों से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए जा रहे थे, जिससे अस्पताल खुद को जिम्मेदारी से बचा सकें। कहीं गंभीर मरीज बिना देखभाल के पड़े थे, तो कहीं गैर प्रशिक्षित लोग इलाज कर रहे थे। इस निरीक्षण ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। सोमवार को प्रभारी एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा ने निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। हर जगह लापरवाही और गैरकानूनी गतिविधियों का बोलबाला मिला। मरीजों से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए जा रहे थे ताकि इलाज में कुछ भी हो जाए, जिम्मेदारी अस्पताल की न रहे। डॉ. मोहन झा के अनुसार, ध...