नई दिल्ली, जून 5 -- यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने उनके केली कुंज आश्रम पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम की पत्नी नम्रता पाठक भी साथ थी। प्रेमानंद महाराज ने ब्रजेश पाठक को इस दौरान आशीर्वाद देने के साथ ही गुरुमंत्र भी दिया। कहा कि न कभी डरना और न ही लालच करना। अभी आगे और पद हैं। कोई पद अंतिम नहीं होता। अब भी आपके पास मालिक ने बहुत बड़ा पद दिया है। कोई पद अंतिम नहीं होता है। ब्रजेश पाठक ने भी कहा कि आपने जो गुरुमंत्र दिया है उसे गांठ बांध लिया है। उसी के अनुसार अब काम किया जाएगा। डिप्टी सीएम से प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि हमारा मनुष्य जन्म केवल भगवत प्राप्ति के लिए हुआ है। अब सवाल यह है कि भगवत प्राप्ति कैसे होगी। उन्होंने एक श्लोक के जरिए बताया कि भगवत प्राप्ति का मतलब हम लोग सोचत...