लखनऊ, नवम्बर 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव को हो रही सियासत का असर यूपी में देखने को मिला। बिहार में यूपी के नेताओं ने विपक्ष पर निशाना साधा तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी जमकर पलटवार किया। यूपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए अखिलेश यादव ने कहा भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उन्हीं मुद्दों को हल करने में नाकाम रही है जिन्हें वह अब बिहार में उठा रही है। भाजपा सांसद रवि किशन के गोरखपुर की तुलना स्पेन से करने वाले हालिया बयान पर मज़ाक उड़ाया। उन्होंने कहा, रवि किशन को पहले यह पता लगाना चाहिए कि स्पेन दुनिया के नक्शे पर कहां है। उन्होंने कहा, कोई कहता है कि वह बनारस (वाराणसी) को क्योटो जैसा बना देंगे, लेकिन वह शहर की पुरानी गलियों को बिना कुछ नया बनाए तोड़ रहे हैं। वे लोगों को सही मुआवज़ा दिए बिना विरासत क्षेत्र...