महाराजगंज, नवम्बर 27 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने किसानों से अपील की कि वे किसी भी दशा में खेत में पराली न जलाएं। कहा कि पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति को नुकसान होता है और प्रदूषण फैलता है। कहा कि पराली जलाने वालों के विरुद्ध न्यायपालिका और शासन दोनों सख्त हैं। इसके कारण पराली जलाने पर कार्यवाही तय है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि पराली जलाने से बचें और दूसरों को भी रोकें। करमहा गांव में एसआईआर का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने पराली न जलाने और दूसरों को भी रोकने के लिए किसानों को शपथ भी दिलाई। विशेष आयुष्मान कैंप के विषय में नागरिकों को जागरूक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से नागरिकों को 5 लाख तक के कैशलेश इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस संदर्भ में 25 दिसंबर तक...