जमशेदपुर, फरवरी 18 -- टाटानगर रेलवे स्टेशन के फुटपाथ से 17 दिन पहले तीन युवकों को पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था, पर आजतक उन्हें न तो छोड़ा गया और न जेल भेजा गया। इनमें से दो की पत्नियां दर-दर की खाक छानकर 10 दिन पहले यह पता करने में सफल रहीं कि उन्हें परसूडीह थाने में रखा गया है। परंतु पुलिस न तो उन्हें जेल भेज रही है और न रिहा कर रही है। सोमवार को दोनों महिलाएं मददगार की तलाश में पुराना कोर्ट पहुंचीं तो हिन्दुस्तान संवाददाता को उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई। राधा वैध व ज्योति वैध ने बताया कि एक फरवरी को दोनों के पति गायब हो गए दोनों सहोदर भाई हैं। बड़े का नाम कपित वैध जबकि छोटे का राणा वैध है। दोनों आसनसोल के स्थायी निवासी हैं। वे हर साल ठंड के समय तीन-चार महीने के लिए टाटानगर स्टेशन के फुटपाथ को अपना बसेरा बनाते हैं। यहीं मांगते...