नई दिल्ली, जून 4 -- राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन माने जाने वाली दिल्ली मेट्रो अपने शानदार सफर और सुविधाओं के लिए तो जानी ही जाती है। लेकिन मजेदार अंदाज में ट्वीट करने के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती है। इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी DMRC ने एक बार फिर अपने मजेदार अंदाज से दिल्लीवासियों का दिल जीत लिया है। इस बार DMRC ने एक ट्वीट के जरिए दिल्ली की तमाम मुश्किलों का जवाब अपनी 'नॉनस्टॉप' सर्विस को बताया है। ट्वीट इतना मजेदार और रिलेटेबल है कि देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।'न गर्मी, न हार्न, न ऊधम'दिल्ली मेट्रो का कूल अंदाज डीएमआरसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, "दिल्ली के हर चैलेंज का एक ही जवाब - दिल्ली मेट्रो का नॉनस्टॉप साथ। न गर्मी, न हॉर्न, न शोर, बस कूल सफर..."। इस ट्वीट में दिल्ली की जिंदगी की रोजमर्रा ...