नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- राजधानी दिल्ली के एक कार शोरूम से थान कुदाने वाली लड़की का बयान सामने आया है। लड़की ने खुद वीडियो जारी कर पूरी घटना बताई। सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को खारिज करते हुए लड़की ने साफ किया कि न तो उनकी मौत हुई और न ही कोई गंभीर चोट आई है। हादसा दिल्ली के निर्माण विहार स्थित एक शोरूम में हुआ। पुलिस के मुताबिक, यह सब तब शुरू हुआ जब गाड़ी को शुभ शुरूआत के लिए एक रस्म के तहत नींबू पर रोल करना था। लेकिन, रस्म की जगह रफ्तार का तमाशा हो गया। महिला ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट की, थार ने ऐसा उछाल मारा कि शोरूम की रेलिंग और शीशे की दीवार को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। View this post on Instagram A post shared by 🌸 (@___maanniiiiii)

महिला ने दी सफाई सोशल मीडिया पर हादसे के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। कुछ ने तो यह तक कह दिया क...