बेगुसराय, मई 9 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। न खाने की चिंता है, न सोने की फिक्र है। कश्मीर में निर्दोष महिलाओं का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को सबक सिखाने के भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर का केवल जिक्र है। आतंकवाद का समूल नाश करने में जुटी भारतीय सेना की सलामती के लिए दुआ मांग रही है बाड़ा गांव की वीणा देवी। बाड़ा गांव निवासी राजेन्द्र झा और उनकी पत्नी वीणा देवी का सबसे छोटा और दुलारा पुत्र चंदन कुमार कश्मीर में भारतीय सीमा पर तैनात है। वह सीआरपीएफ का जवान है। उसे अभी नई-नई नौकरी मिली है और प्रशिक्षण के बाद उसकी पहली पोस्टिंग कश्मीर में हुई है। अपने बेटे पर गर्व होने की बात कहते हुए राजेन्द्र झा ने बताया कि चंदन की अभी शादी नहीं हुई है। वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा है। उन्होंने बताया कि चंदन अक्सर आंतकी ऑपरेशन टीम का हि...