नई दिल्ली, जून 3 -- झारखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। झारखंड होम गार्ड विभाग ने 1614 पदों पर होम गार्ड भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। खास बात ये है कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए केवल 7वीं या 10वीं पास होना ज़रूरी है और किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून 2025 से शुरू होगी और 30 जून 2025 आखिरी तारीख रखी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखंड पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।भर्ती का पूरा ब्योरा झारखंड होम गार्ड भर्ती 2025 के तहत कुल 1614 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें रूरल होम गार्ड (रांची) के लिए 1276 पद, अर्बन होम गार्ड - पुरुष के लिए 169 पद और अर्बन होम गार्ड - महिला के लिए भी 169 पद निर्धारित किए गए हैं। शै...