मंडी, जुलाई 6 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने कोहराम मचा रखा है। बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंडी में रविवार को दोबारा बादल फटने के बाद स्थिति और बिगड़ गई है। इस बीच मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचीं। सवालों और उठते विवादों के बीच कंगना के निशाने पर हिमाचल की सुक्खू सरकार ही रही। कंगना ने मंडी में कहा कि हम पहुंच तो जाते हैं,लेकिन हमारा काम करने का दायरा काफी कम है। कंगना ने बादल फटने से प्रभावित इलाकों का दौरा किया स्थानीय प्रभावित लोगों से बातचीत भी की। मंडी पहुंची बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने तुरंत सेना भेजकर राहत अभियान चलाया। स्थानीय स्तर पर हमने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई। प्रधानमंत्री भले ही विदेश यात्रा पर हो...