देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि पथरोल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ब्यूटी कुमारी ने गुरुवार को साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिक्र है कि बिना सूचना, फोन कॉल खाते से 10 रुपए निकाल लिए गए। जानकारी दी गयी है कि घटना बुधवार देर रात की है। अचानक अज्ञात मोबाइल नंबरों से कई संदेश आने लगा। बावजूद सभी संदेश दरकिनार किया , लेकिन कुछ देर बाद एक संदेश आया जिसमें रुपए ट्रांसफर होने की जानकारी दी गयी थी। उन संदेशों को देखते ही परेशान हो गई। सुबह होने का इंतजार कर रही थी। सुबह बैंक जाकर प्रिंट कराने पर 10 हजार रुपए किसी यूपीआई आईडी पर ट्रांसफर किया गया मिला। मामले को लेकर प्रबंधक से पता करने पर बताया कि यूपीआई से रुपए ट्रांसफर किया गया है। उस यूपीआई आईडी पर लिंक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो किसी प...