नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बहुत व्यस्त इलाके में लाल किले के पास सोमवार की शाम हुए कार ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग घायल हु हैं, जिनका LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की है और घटनास्थल का भी जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की सभी एंगल से जांच की जी रही है। इस बीच, पुलिस और NIA की टीम फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर घटनास्थल से सुराग जुटा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस i20 कार में ब्लास्ट हुआ और ये हादसा हुआ है, वह हरियाणा नंबर की गाड़ी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि यह गाड़ी गुरुग्राम में सलमान का नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि उसने कहा है कि उनसे ये गाड़ी बेच दी थी। फिलहाल स...