बेगुसराय, जुलाई 23 -- बलिया, एक संवाददाता। विगत तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में स्थिरता रहने के बाद भी दियारा क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही है। दियारा क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में तीन मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी फैले रहने के कारण दियारा वासियों को आवागमन की परेशानी बरकरार है। लखमिनियां पीडब्लूडी सड़क से मसुदनपुर, साहपुर, शिवनगर, भवानंदपुर, मीरअलपुर के अलावा मुंगेर जिला के कुतलूपुर पंचायत को जोड़ने वाली सड़क पर चेचियाही ढाब में 2 से 3 फीट पानी फैला हुआ है। सडक के बीच गड्ढा रहने के कारण पैदल पानी से होकर सडक पार करने वाले बाइक -ईरिक्शा सवार लोगों को काफी परेशानी होती है। ताजपुर एवं पहाड़पुर पंचायत को जोड़ने वाली मनसेरपुर-शादीपुर सड़क पर एक जगह व ताजपुर-शाहपुर सड़क पर एक जगह दो फीट पानी फैला हुआ है। तुल...