सीतापुर, अक्टूबर 9 -- सीतापुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के प्रति सुरक्षित वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से जनपदीय पुलिस को निरंतर गश्त एवम सघन चेकिंग करते हुए सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये है। ज़के अतिरिकय पुलिस ने जगह जगह जागरूकता अभियान भी चलाया। शहर कोतवाल अनूप कुमार शुक्ल की टीम उपनिरिक्षक स्वती चतुर्वेदी, महिला आरक्षी मीना रौतेला, रचना शर्मा, रूची, कांस्टेबल अभिषेक द्वारा महावीर पार्क व सरोजनी वाटिका एवं केंद्रीय विद्यालय में महिलाओं तथा बालिकाओं को जागरूक किया। सकरन के ग्राम उमराखुर्द में मिशन शक्ति अभियान/एंटी रोमियो के तहत महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गयी। लहरपुर में ग्राम नऊआपुर, सदरपुर के संजू प्रजापति स्मारक इण्टर कॉलेज सिमरी चौराहा, महमूदाबाद के विलासपुर, केदारपुर...