एटा, सितम्बर 22 -- एटा। मोबाइल में न कोई एप डाउनलोड किया और न ही किसी को ओटीपी दिया। उसके बाद भी खाते से रूपये निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए और साइबर थाना में जाकर शिकायत की। पीड़ित ने साइबर अपराधी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मलावन के गांव सैंदपुर निवासी उत्तम चन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिल्ली में नौकरी करते है और कुछ दिन पहले गांव आए थे। 12 सितंबर को पाडम में दावत खाने गए थे। मोबाइल पर मैसेज आया। मैसेज खोलने पर पता चला कि तीन अलग-अलग खाते से साइबर अपराधी ने लाखों रूपये निकाल लिए है। पीड़ित के अनुसार तीन खाते है जिसमें पीड़ित का ही नंबर जुड़ा हुआ है। तीनों खाते से 1.24 लाख रूपये निकाल लिए गए। मामले की शिकायत थाना साइबर थाना में दी गई। साइबर थाना पुलिस ने मामले में जांच की। जांच के बाद मा...