नई दिल्ली, जुलाई 7 -- आज के दौर में जहां युवा हर पल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, वहीं रांची के गौरव खेमका ने चार साल तक खुद को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी चीजों से पूरी तरह दूर रखा। उनका सिर्फ एक ही मकसद था, CA फाइनल एग्जाम में शानदार प्रदर्शन करना और उनकी ये मेहनत रंग लाई। मई 2025 में आयोजित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की CA फाइनल परीक्षा में गौरव ने ऑल इंडिया रैंक 42 हासिल की है और झारखंड के स्टेट टॉपर भी बने हैं। गौरव का सफर आसान नहीं था। उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए बताया, "मैंने पिछले चार साल से सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। सिर्फ जरूरी बातचीत के लिए ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता था। मेरा मानना है कि जो लोग अपने मकसद के लिए गंभीर होते हैं, उन्हें ऐसे डिस्ट्रैक्शन से बचना चाहिए।"12-13 घंटे प...