इंदौर, जुलाई 21 -- मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को शिलॉन्ग जेल में बंद रहते हुए एक महीना हो चुका है। अब तक न तो उसे अपने किए पर कोई अफसोस है और न ही पछतावा हो रहा है। इस दौरान उसके परिवार का कोई भी सदस्य उससे मिलने नहीं आया है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सोनम ने जेल के माहौल में खुद को ढाल लिया है। वह दूसरी महिला कैदियों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल गई है। वह हर सुबह ठीक समय पर उठती है और जेल मैनुअल का पालन करती है। उसे न तो अपने किए पर कोई अफसोस है और न ही पछतावा हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, अपने पति की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम अपने अपराध या निजी जीवन के बारे में साथी कैदियों या जेल प्रशासन से बात नहीं करती। वह जेल वार्डन के कार्यालय के पास दो विचाराधीन महिला कैदियों...