नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- टैरिफ पर ट्रंप की नरमी से दुनिया भर के शेयर बाजारों में न केवल रौनक लौटी है बल्कि अरबपतियों के नुकसान की कुछ हद तक भरपाई भी होने लगी है। साल 2025 में कमाई के मामले में एयरटेल वाले सुनील मित्तल ने अडानी और अंबानी को पीछे छोड़ भारत की ओर सबसे अधिक की कमाई की है। इस साल मित्तल की संपत्ति में 4.30 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अब इनके पास 28.2 अरब डॉलर की संपत्ति है। मित्तल ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 64वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में 96वें नंबर पर काबिज राधाकृष्ण दमानी भी कमाई के मामले में सुनील मित्तल से ठीक पीछे हैं। इनके नेटवर्थ में इस साल 4.29 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इनकी कुल संपत्ति 20.6 अरब डॉलर है। अडानी और अंबानी इस साल के टॉप लूजर की लिस्ट से अब गेनर की लिस्ट में आ गए हैं। दुनिया के 20वें सबसे रईस अडानी की संप...