नई दिल्ली, जून 29 -- शादी करने के लिए अमेरिका पहुंची एक 24 वर्षीय महिला लापता हो गई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक लापता हुई महिला की पहचान सिमरन के रूप में हुई है, फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि वह भारत में कहां से आती है। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि अमेरिका में उसका कोई परिवार वाला भी नहीं रहता है और वह अंग्रेजी भी नहीं बोल पाती है। पुलिस ने उसके परिवार वालों से भी संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन वह भी नहीं हो सका। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सिमरन 20 जून को अमेरिका पहुंची थी, इसके पांच दिन बाद ही वह लापता हो गई। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस बात की संभावना जताई जा रही है कि वह अमेरिका में घुसने के लिए शादी करने का बहाना बना रही थी, उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था, बल्कि वह केवल अमेरिका घूमना...