दरभंगा, अगस्त 9 -- दरभंगा। कादिराबाद स्थित न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं के बीच हर्षोल्लास से रक्षाबंधन मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र बंधन को दर्शाया। बच्चों के बीच मिठाई का वितरण हुआ एवं उन्हें रक्षाबंधन की विशेषता को बताया गया। इस अवसर पर प्राचार्य तलत आरा बेगम ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहनों को आपस में जोड़ता है। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...