मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- परिक्रमा मार्ग स्थित न्यू हॉराइजन स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं रक्षा बंधन पर्व की खुशियों को साझा करने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां एसएसपी संजय कुमार वर्मा को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन पर्व की महत्वता बढ़ाई। एसएसपी को रक्षा सूत्र बांधने के लिए न्यू हाराइजन की छात्रा यति बालियान, जाहनवी चौधरी, वंशिका रोतेला , आराध्या बंसल और वैष्णवी पहुंची, जिन्हें एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने आर्शीवाद देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। हमेशा जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी मित्तल ने बच्चों को बताया कि यह पर्व भाई बहन के प्रेम ,सुरक्षा और स्नेह के रूप में मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दु...