नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- ऑटोमोबाइल सेगमेंट के लिए पिछला महीना यानी अक्टूबर शानदार रहा। नए GST 2.0 और फेस्टिव डिस्काउंट के कॉम्बीनेशन के चलते इंडस्ट्री ने सालों पुराने सेल्स रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब नया महीना नई उम्मीदों के साथ शुरू हो गया है। इस महीने यानी नवंबर में भी कई शानदार लॉन्च होने वाले हैं। वहीं, कई कारों को अपडेट मिलने वाला है। इतना ही नहीं, उम्मीद तो इस बात की भी है कि लोगों को कुछ नए फ्यूल ऑप्शन भी मिलेंगे। तो आप भी अपने लिए कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब एक बार इस लिस्ट को जरूर देख लेना चाहिए।1. Hyundai Venue इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हुंडई की न्यू जनरेशन वेन्यू का है। कंपनी इसे 4 नवंबर को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ये SUV डीलर्स के पास पहुंचने लगी है। नई वेन्यू के केबिन की सबसे खास बात इसके डुअल 12.3-इंच कर्व्ड पैनोरमि...